Posts

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 1125 करोड़ रुपये दिए। | covid-19

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 1125 करोड़ रुपये दिए। | आईटी मेजर विप्रो ली. , अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और विप्रो एंटररप्रीसेसे ली. तीनो ने मिलकर कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 1125 करोड़ रूपये दिए। जो की कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उपयोग होगी। ये पैसा मेडिकल रिसर्च में उपयोग होगा जिससे डॉक्टर इस महामारी का इलाज के लिए अनुशंधान करेंगे और जल्द ही इस महामारी का इलाज होगा।  महामारी से पीड़ित लोगो के इलाज में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।  (फेसबुक में शेयर करे ) 1125 करोड़ में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने 1000 करोड़ ,विप्रो एंटररप्रीसेसे ली. ने 100 करोड़ और आईटी मेजर विप्रो ली. ने 25 करोड़ का योगदान किया।  अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 1125 करोड़ रुपये दिए। धन्यवाद। आपका दिन सुभ हो।